स्पोर्ट्स
हॉपमैन कप टेनिस : निक किर्जियोस ने नंबर दो वरीयता प्राप्त एंडी मरे को हराया
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/nick-kyrgios_650x400_51452147553.jpg)
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के टेनिस स्टार निक किर्जियोस ने बुधवार को हॉपमैन कप में बड़ा उलटफेर करते हुए नंबर दो वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंडी मरे को 6-4, 7-6 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ग्रीन को ग्रेट ब्रिटेन पर बढ़त दिला दी है।
20 वर्षीय किर्जियोस की मरे पर पांच मुकाबलों में यह पहली जीत थी। किर्जियोस ने मैच के बाद कहा, “मैंने काफी सुधार किया है। मैंने खाली समय में काफी मेहनत की है।”
पर्थ में 12,000 दर्शकों के सामने किर्जियोस ने यह कारनामा किया। उन्होंने कहा, “यह मेरा साल का अभी तक का सबसे अच्छा समय है।”