राष्ट्रीय

‘हॉलिडे…’ स्थिर ‘फिल्मिस्तान’ दूसरे दिन परवान चढ़ा

filmistaan1नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी नितिन कक्कड़ की फिल्म ‘फिल्मिस्तान’ में कोई बड़ा नाम नहीं है लेकिन रिलीज होने के दूसरे दिन यह 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर एक प्रमुख वृद्धि दिखाती है। जबकि एक्शन के सरताज अक्षय कुमार की ‘हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई को शुरुआती दिन से ही बरकरार रखा है जो 12 करोड़ से ज्यादा है। भारत-पाकिस्तान संबंधों को हास्य के साथ पड़ताल करने वाली ‘फिल्मिस्तान’को शुरुआती दिन जबर्दस्त ओपनिंग नहीं मिली लेकिन दूसरे दिन इसने दोगुनी कमाई की। व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्ट किया ‘‘फिल्मिस्तान शुक्रवार 51 लाख शनिवार 1.०4 करोड़ रुपये। भारत में कुल व्यापार 1.55 करोड़ रुपये। दूसरे दिन कमाई दोगुनी। बढ़िया।’’ फिल्म की विशेषता शरीब हाशमी और इनामुल्लाहक हैं। इसमें अमिताभ बच्चन और विधु विनोद चोपड़ा जैसी हस्तियों ने भी भूमिका निभाई है। ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित दूसरी फिल्म ‘हॉलीडे : ए सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी’ भी 6 जून को रिलीज हुई है। व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने इस फिल्म को ‘आनंददायक मनोरंजक’ से नवाजा है। आदर्श ने ट्वीट किया ‘हॉलीडे-ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी शुक्रवार 12.18 करोड़ शनिवार 12.3० करोड़। भारत में कुल व्यापार 24.48 करोड़ रुपये।’ इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं जो अपना चुलबुलापन दिखलाती हैं।

Related Articles

Back to top button