अजब-गजबमनोरंजन

हॉलीवुड की ‘रियो2’ में सोनाक्षी का गाना

Sonakshi_18मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हॉलीवुड फिल्म ‘रियो2’ में न सिर्फ संवाद बोले हैं बल्कि एक गाने की कुछ पंक्तियां भी गाई हैं। फिल्म भारत में अप्रैल महीने में प्रदर्शित होगी। सोनाक्षी ने फिल्म के हिंदी संस्करण में अपनी आवाज दी है। उन्होंने जेवेल नाम के किरदार के लिए संवाद बोले हैं। अभिनेता इमरान खान ने भी फिल्म के एक किरदार के लिए अपनी आवाज दी है। सोनाक्षी ने फिल्म में एक पार्टी के दृश्य में गाना भी गाया है। उन्होंने कहा ‘‘मुझे ‘रियो2’ की डबिंग करने में बहुत मजा आया। यह बेहद मजेदार फिल्म है। दूसरी बात यह कि मुझे लगा इमरान और मेरी आवाज ब्लू और जेवेल के किरदार के लिए एकदम सही आवाज थी।’’ उन्होंने कहा ‘‘फिल्म में एक दृश्य है जहां जेवेल नाच-गा रही है तो मैंने थोड़ा सा गाना भी गाया है। यह मेरे लिए एकदम नया अनुभव था। मुझे गाना गाने में भी मजा आया पर दुर्भाग्य से मैं अच्छी गायिका नहीं हूं।’’ फिल्म के मूल संस्करण में अभिनेत्री एन हैथवे और अभिनेता जेस इसेनबर्ग ने आवाज दी है। ब्राजील के शहर रियो डी जनेरियो की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘रियो2’ भारत में अंगे्रजी हिंदी तमिल और तेलुगू भाषाओं में थ्रीडी में प्रदर्शित होगी।

 

Related Articles

Back to top button