हॉलीवूड फिल्म निर्माता हार्वी वाइन्स्टीन ने खुद को न्यूयॉर्क पुलिस के हवाले किया, चलेगा दुष्कर्म का मुकदमा
नूयार्क : हार्वी वाइनस्टीन ने खुद को न्यूयॉर्क पुलिस के हवाले कर दिया है, उन पर अब दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म और यौन दुर्व्यहार का केस चलेगा। हॉलीवुड के बड़े निर्माताओं में शुमार वाइनस्टीन के ख़िलाफ़ कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न से लेकर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं लेकिन वो किसी के साथ भी बिना सहमति से यौन संबंध बनाने से इनकार करते रहे हैं। कई महिलाओं के सामने आने के बाद ये पहला अवसर है कि वाइनस्टीन पर कोई केस किया गया है। वाइनस्टीन पर आरोप लगने के बाद दुनिया भर में ‘# मी टू’ आंदोलन की शुरूआत हुई थी जिसमें यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ प्रदर्शन प्रदर्शन किये गए थे। इस अभियान के दौरान मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियों पर इल्ज़ाम लगे हैं। वहीँ गुरुवार को हॉलीवुड स्टार मॉर्गन फ़्रीमैन ने भी यौन शोषण के आरोपों के बाद माफ़ी मांगी। उनके वकील, बेंजमिन ब्राफ़मैन ने उन ख़बरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी जिनमें कहा गया था कि उनके मुवक्किल समर्पण कर देंगे। ग्वानिथ पॉल्त्रोव, एंजेलीना जोली, कारा डेलेवीने, लिया सेडॉक्स, रोज़ाना आरक्वेटा, मीरा सोरवीनो जैसी कई अभिनेत्रियों ने वाइनस्टीन के साथ अपने बुरे अनुभव साझा किए। पिछले साल, नवंबर में न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा था कि वो अभिनेत्री पाज़ डे ला वारटा के उन आरोपों की जांच कर रही है, जिसमें उन्होंने वाइनस्टीन पर बलात्कार की बात कही थी। इसके बाद वाइनस्टीन के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती गई। एंजेलिना जोली, ग्वानिथ पाल्ट्रो समेत हॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने वाइंस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। वाइनस्टीन का करियर देखते ही देखते तबाह हो गया, उनकी प्रोडक्शन कंपनी वाइंस्टीन कंपनी ने उन्हें निकाल बाहर किया, हालाँकि बाद में कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए अर्जी दाखिल कर दी। फ़िल्म उद्योग की तमाम हस्तियों ने वाइंस्टीन की निंदा की और ऑस्कर का आयोजकों ने उन्हें निकाल दिया।