जीवनशैली
होंठो का कालापन दूर करने के लिए इस्तेमाल करे जैतून का तेल और शहद
होंठो का कालापन चेहरे की ख़ूबसूरती में एक बदनुमा दाग की तरह होता है चेहरे की सारी खूबसूरती को ख़राब कर देता है. कई बार मौसम में बदलाव होने के कारन भी यह समस्या देखने को मिलती है. पर अगर आप चाहती है की आपके होंठ हमेशा नरम मुलायम और गुलाबी बने रहे तो तो यहाँ दिए गए तरीको को अपनाये.
1-गुलाबी होठों के लिए रात में सोने समय अपने होंठो पर मलाई लगा कर सोये.ऐसा करने से होंठो का कालापन दूर हो जाता है. आप चाहे तो मलाई में गुलाब की पत्तियों को पीस मिल सकते है.होंठो के कालापन दूर करने के लिए ये बहुत असरदार तरीका है.
2-रात को सोते समय निम्बू को काट कर अपने होंठो पर मलने से कुछ दिनों में ही होंठो के कालापन दूर हो जाता है और होंठ गुलाबी दिखने लगते है.आप जैतून के तेल में थोड़ा सा थोड़ा सा शहद मिला ले और फिर होंठो पर लगाए.होंठों का कालापन दूर हो जयेगा .