व्यापार

होंडा कार्स ने 60,000 रुपये तक बढ़ाए दाम

honda carsनई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने सोमवार को अपने वाहनों के दाम 60,000 रुपये तक बढ़ा दिये। उत्पाद शुल्क की छूट समाप्त होने तथा कच्चे माल की लागत में वृद्धि के कारण कंपनी ने कीमतें बढ़ाई हैं। कंपनी ने शुरूआती स्तर की कार ब्रिओ के दाम में 15,000 रुपये से लेकर 18,000 रुपये तक की वृद्धि की है और अब इसकी कीमत दिल्ली में शोरूम पर 4.21 लाख रुपये से 6.30 लाख रुपये तक होगी। काम्पैक्ट सेडान अमेज की कीमत में 19,000 रुपये से 26,000 रुपये तक की वृद्धि की गयी है और यह अब 5.18 लाख रुपये से 7.78 लाख रुपये में उपलब्ध होगी। काम्पैक्ट सेडान के पेट्रोल संस्करण की कीमत 19,000 रुपये से 23,000 रुपये की वृद्धि की गयी जबकि डीजल संस्करण 23,000 रुपये से 26,000 रुपये महंगा हो गया है। होंडा की प्रमुख मध्यम आकार वाली सेडान सिटी 48,000 रुपये महंगा हो गया है।
पेट्रोल संस्करण 33,000 रुपये से 46,000 रुपये जबकि डीजल संस्करण 37,000 से 48,000 रुपये महंगा हो गया है। इस मॉडल की कीमत 7.53 लाख रुपये से 11.54 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने प्रीमियम स्पोटर्स यूटिलिटी व्हीकल सीआर-वी की कीमत 60,000 रुपये बढ़ाई और यह अब 20.85 लाख रुपये से 24.96 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है। बहु-उददेश्यीय वाहन मोबिलियो के बारे में होंडा कार्स इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी अभी यह विचार कर रही है कि इसके दाम में कितनी वृद्धि की जाए। सरकार की तरफ से वाहन उद्योग तथा टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र को दी जा रही उत्पाद शुल्क छूट 31 दिसंबर 2014 के बाद नहीं दिये जाने की घोषणा के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। इससे पहले सरकार ने पूर्व संप्रग सरकार के कारों पर उत्पाद शुल्क में छूट की मियाद जून छह महीने के लिये बढ़ा दी थी। एजेंसी

Related Articles

Back to top button