ऑटोमोबाइल

होंडा ने अपनी बाइक्स में अपडेट किया ये फीचर, जाने क्या है इनकी खासियत

दिल्ली : होंडा ने अपनी तीन बाइक्स को CBS फीचर के साथ अपडेट कर दिया है। होंडा कंपनी ने यह अपडेट CD 110 Dream DX, Dream Yuga और Livo में किया है। इससे पहले कंपनी ने नेवी, CB Shine और Shine SP में यह फीचर शामिल किया है। इसका मतलब यह कि Honda Dream Neo सब-125cc वाली बाइक है, जिसमें अभी कंपनी की तरफ से यह फीचर आना बाकी है। यदि हम कीमतों की बात करें तो होंडा CD 110 Dream CBS की कीमत 50,028 रुपये है, जो कि नॉन-CBS वेरिएंट से 559 रुपये ज्यादा है, जिसकी कीमत 49,469 रुपये थी। Honda Livo दो वेरिएंट – ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है। Dream Yuga CBS वेरिएंट की कीमत 54,807 रुपये है, जो कि नॉन-ABS मॉडल (54,247 रुपये) से 560 रुपये ज्यादा है। Livo Drum CBS की कीमत 57,539 रुपये है और Livo डिस्क CBS की कीमत 59,950 रुपये है। तीनों बाइक्स में समान 109.19cc, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7,500rpm पर 8.42hp की पावर और 5,000rpm पर 9.09Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली है।

 

Related Articles

Back to top button