व्यापार
होंडा ने वापस मंगाईं 90 हजार से अधिक कारें
नई दिल्ली। प्रीमियम वर्ग की कार बनाने बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने फ्यूल रिटर्न पाइप बदलने के लिए कुल 90 हजार 210 होंडा सिटी और मोबिलियों कारों को वापस मंगाने का ऐलान किया है।
कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि फ्यूल रिटर्न पाइप बदलने के लिए दिसंबर 2013 से जुलाई 2015 के बीच निर्मित होंडा सिटी के डीजल संस्करण की 64 हजार 428 कारों और जून 2014 से जुलाई 2015 के बीच निर्मित होंडा मोबिलियो डीजल वेरियंट की 25 हजार 782 कारें स्वैच्छिक रूप से वापस मंगाई जा रही हैं।