होंडुरास जेल हिंसा में तीन कैदियों की मौत, 15 घायल
टेगूसिगल्पा (होंडुरास) : एक जेल में हुई हिंसा के दौरान होंडुरास में तीन कैदियों की मौत हो गयी और सात कैदी तथा आठ सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। होंडुरास नेशनल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल 400 अधिकारियों और सैनिकों को कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए सन प्रेडो सुला जेल भेजा गया था लेकिन वहां उन पर गोलियां चलायी गयीं और पत्थर फेंके गए। पुलिस के साथ हिंसा और और झड़प के बाद खून से लथपथ कैदियों को आपातकालीन कर्मचारियों द्वारा जेल से बाहर ले जाते हुए देखा गया। सन प्रेडो सुला जेल राजधानी टेगूसिगल्पा के करीब 240 किलोमीटर उत्तर में है। जेल की क्षमता 1,300 कैदियों की है, लेकिन इसमें 2,900 कैदी रखे गए हैं। राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज ने होंडुरास की जेलों में अपराध के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये हैं जहां हिंसा और हमले की गतिविधियां बड़े पैमाने पर होती हैं।