होटल ताज में लगी प्रदर्शनी के दौरान सोने की चेन चोरी
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। लखनऊ के हजरतगंज इलाके में रहने वाले एक सर्राफा कारोबारी की ओर से होटल ताज में लगी प्रदर्शनी के दौरान एक महिला और उसका साथी सोने की चेन गायब कर ले गई। चोरी की यह वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। पुलिस ने इस मामले में सर्राफ कारोबारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और छानबीन में लगी है। हजरतगंज के गोखले मार्ग निवासी उमंग अग्रवाल जेवरात के बड़े कारोबारी हैं। उन्होंने 18 अक्टूबर को होटल ताज के किस्ट्रल हाल में एस्प्ररा ज्वेलर्स के नाम एक प्रदर्शनी लगाई। बताया जाता है कि 19 अक्टूबर की रात प्रदर्शनी खत्म होने के बाद जब माल का मिलान किया गया तो सोने की एक चेन गायब थी। उमंग अग्रवाल ने छानबीन शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में एक महिला और उसके साथ मौजूद एक व्यक्ति सोने की चेन चुराते हुए मिले। महिला ने सेल्सपर्सन दीपिका को अपनी बातों के जाल में उलझा लिया और उसके साथ मौजूद व्यक्ति छुपके से सोने की चेन जेब में रख ली। सीसीटीवी फुटेज से चोरी का पता चलने पर उमंग अग्रवाल ने गोमतीनगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।