होटल में पकड़ी गई युवती बोली- हमें जाने दो साहब, कैसे मुंह दिखाएंगे, दो दिन बाद होनी है शादी
देवरिया : जिले में स्टेशन रोड पर संचालित तीन होटलों में छापा मारकर पुलिस ने 29 महिलाएं और 27 पुरुषों को रंगरेलियां मनाते पकड़ा। घर वालों से बिना बताए होटल पहुंचे युवक-युवतियों को जब पुलिस ने पकड़ा तो वे गिड़गिड़ाने लगे। कोई हाथ जोड़ रहा था तो कोई पैर पकड़कर माफी मांग रहा था। वे बार-बार कह रहे थे कि साहब हमसे गलती हो गई, जाने दो। पहली बार ही होटल में आए हैं। घर वालों और रिश्तेदार जानेंगे तो बहुत बेइज्जती होगी। किसी को मुंह कैसे दिखाएंगे। पुलिस सारी दलीलों को दरकिनार करते हुए सभी को सख्ती दिखाते हुए वाहन में बैठाकर कोतवाली और महिला थाने ले गई। स्टेशन रोड के अधिकांश होटलों में अय्याशी का धंधा काफी समय से चलता रहा है। पहले भी कई बार हुई कार्रवाई में कई जोड़े पकड़े गए। कुछ दिनों तक धंधा बंद रहता है तो फिर से शुरू हो जाता है। इन होटलों में युवक-युवतियों से ली जाने वाली आईडी न तो तस्दीक की जाती है और न ही उनके आपसी संबंधों के बारे में जानकारी ली जाती है। अधिक रुपये की लालच में युवक-युवतियों को होटल में कमरा भी सहजता से उपलब्ध हो जाता है। एक युवती ने पुलिस को बताया कि शादी तय है। दो दिन बाद ही होने वाली है। शादी से पूर्व प्रेमी से मिलने का वादा की थी, इसलिए मिलने चली आई। कुछ अपने को पति-पत्नी तो कुछ बेइज्जती होने की दुहाई देकर छोड़ने की बात कह रहे हैं। छापेमारी करने पहुंचे पुलिसवालों ने किसी की न सुनी। पकड़ी गईं महिलाओं से महिला पुलिस पूछताछ कर रही हैं।
देवरिया रेलवे चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित लगभग हर होटल में अय्याशी का धंधा चलता है। इसके बाद भी पुलिस के बेखबर रहने की बात किसी के गले नहीं उतर रही। पुलिस क्यों मौन रहती है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। स्टेशन के आसपास के लोगों ने बताया कि बिहार की तरफ से आने वाली ट्रेनों से कुछ युवतियां आती हैं। स्कूल ड्रेस में और बैग लिए वह स्कूल जाने की बजाय होटलों में चली जाती हैं। दिन भर होटल में रहने के बाद वे शाम के समय ट्रेन से घर चली जाती हैं। लोगों का कहना था कि कई बार शिकायत की गई थी कि होटलों की निगरानी रखी जाए। दिन में जब भी बिहार की तरफ से ट्रेन आए तो पुलिसवाले बाइक लेकर होटलों के आसपास पहुंचें, लेकिन पुलिसवाले ऐसा नहीं करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन होटलों में दिन के समय अधिकांश पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जाते हैं। कम उम्र के बाद भी होटलों में कमरे मिल जाते हैं। इस पर जिला प्रशासन और पुलिस को सख्ती बरतनी होगी। क्योंकि होटलवालों को सिर्फ रुपये से मतलब होता है। छापेमारी के दौरान होटल सहारा पैलेस के एक कमरे से निकलकर महिला भागने लगी। महिला पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ा और ले आई। स्थानीय लोगों का कहना था कि महिला इस होटल में प्रतिदिन आती है। पुलिस इन मामलों की भी जांच में जुटी है। एसपी के निर्देश पर दल-बल के साथ छापेमारी कर तीन होटलों से 29 महिलाओं, 27 पुरुषों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इन होटलों के चार कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है। नाबालिग लड़कियों के परिवारवालों को सूचना दी गई है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। देवरिया के स्टेशन रोड पर संचालित तीन होटलों में सोमवार को छापा मारकर पुलिस ने 29 महिलाएं और 27 पुरुषों को रंगरेलियां मनाते पकड़ा। इनमें कई प्रौढ़ भी शामिल रहे। मौके से पुलिस ने होटलों के चार कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है। सभी को कोतवाली लाया गया। उनके परिजनों को भी सूचना दी गई। पुलिस ने तीनों होटलों से एंट्री रजिस्टर सहित कई अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। तीन घंटे से अधिक समय तक चली कार्रवाई के दौरान हड़कंप मचा रहा। स्टेशन रोड के चिह्नित होटलों में आएदिन अय्याशी होने की सूचनाओं पर एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने सोमवार को एएसपी शिष्यपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। बतौर मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर दिनेश मिश्र के साथ भारी फोर्स लेकर पहुंची टीम ने एक साथ इंडिया गेस्ट हाउस, नेशनल पैलेस और सहारा पैलेस में छापेमारी की। तीनों होटलों में प्रवेश के सभी रास्तों की नाकेबंदी कर दी। टीम ने तीनों होटलों के एक-एक कमरे को खंगाला। इंडिया गेस्ट हाउस से आठ और सहारा पैलेस से 11 जोड़े पकड़े गए। नेशनल पैलेस से 10 महिलाएं और आठ पुरुष पकड़े गए। पकड़ी गईं महिलाओं में कुछ नाबालिग तो कुछ प्रौढ़ थीं। तीनों होटलों से कुल चार कर्मचारियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। तीन घंटे की कार्रवाई के बाद सभी को कोतवाली और महिला थाने लाया गया। कार्रवाई के बीच में ही जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार भी पहुंच गए। पुलिस ने होटल के एंट्री रजिस्ट्रर को कब्जे में ले लिया। कुछ ने तो रिकॉर्ड दुरुस्त रखा था, लेकिन कुछ के रिकॉर्ड अधूरे हैं। तीनों होटलों को पुलिस की निगरानी में रखा गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में कोतवाल यादवेंद्र बहादुर पाल, महिला थाने की एसओ शोभा सिंह सोलंकी, स्टेशन रोड चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र पांडेय आदि शामिल रहे। एसपी के निर्देश पर दल-बल के साथ छापेमारी कर तीन होटलों से 29 महिलाओं, 27 पुरुषों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इन होटलों के चार कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है। नाबालिग लड़कियों के परिवार वालों को सूचना दी गई है।