जीवनशैली

होलिका दहन पर कई ज्योतिषीय उपाय जो जीवन में बहुत ही लाभकारी

ज्योतिष डेस्क : होलिका दहन भी ज्योतिषीय उपायों का एक विशेष अवसर माना जाता है। होलिका दहन पर आप विभिन्न समस्याओं के लिए एक से अधिक उपाय कर सकते हैं। घर, दुकान की नजर उतारने के लिए होलिका दहन की शाम मुख्य द्वार की दहलीज पर लाल गुलाल छिड़कें, उस पर आटे का दोमुखी दीया थोड़ा-सा सरसों का तेल डाल कर जलाएं। समस्याओं के निराकरण की प्रार्थना करें और दीपक ठंडा होने पर होलिका में डाल आएं। कमल गट्टे की माला से- ओम‍ महालक्ष्म्यै नमः का जाप करें। यही माला धारण करके होलिका के निकट देसी घी का दीपक जलाकर आर्थिक संपन्नता की प्रार्थना करें, शीघ्र लाभ होता है। डॉक्टरी इलाज के बावजूद यदि कोई बहुत बीमार हो, तो एक मुट्ठी पीली सरसों, एक लौंग, काले तिल, एक छोटा टुकड़ा फिटकड़ी, सूखा नारियल लेकर उस पर 7 बार उल्टा घुमाकर होलिका में दहन कर दें। गले या त्वचा संबंधी रोग दूर करने के लिए एक मुट्ठी हरी मूंग होलिका में डालें। कार्यसिद्धि के लिए, खोपे के दो टुकड़े कर लें। इनमें कपूर, काले तिल, बर्फी, सिंदूर, हरी इलायची, लौंग रख कर ‘ओम‍् हृीं क्लीं फट् स्वाहा’ मंत्र का एक माला जाप करें।

इसके बाद सामग्री को काले कपड़े में बांध कर होलिका की 7 परिक्रमा करके अर्पित कर दें। दुकान, आॅफिस या घर को चोरी व नुकसान से बचाने के लिए सूखा नारियल और तांबे का पैसा घर व दुकान में सात बार चारों कोनों में घुमाकर होलिका में डालें। भाइयों से मनमुटाव या भूमि विवाद हो तो नीम की 11 पत्तियां और लाल चंदन, होलिका में अर्पित करें। पिता से विवाद खत्म करने के लिए हल्दी की 7 गांठें और एक मुट्ठी चने की दाल होलिका में डालें। संतान से परेशानी हो तो सूखे प्याज, लहसुन और हरा नींबू होलिका में डालें। धन न टिकता हो तो होली के दिन 5 कौड़ियां लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी, केश बॉक्स में रखें।

Related Articles

Back to top button