होली आते ही इन 5 राशियों की चमक जाएगी किस्मत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/holi-and-zodiacs.jpg)
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं होली का त्योहार इस बार 21 और 22 मार्च को आ रहा हैं. 21 मार्च की रात होलिका दहन होगा जबकि 22 मार्च को लोग रंगों से होली मनाएंगे. ऐसे में ये होली कुछ विशेष राशि के लोगो के लिए खुशियों की बहार लेकर आ सकती हैं. दरअसल 21 मार्च से कुछ ख़ास गृह अपनी पोजीशन बदलने वाले हैं. ऐसे में इसका सकारत्मक असर आपकी राशि पर पड़ेगा और आपको बेहद फायदा होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि ये सभी राशियाँ आकाशगंगा में उपस्थित गृह नक्षत्रों से कनेक्टेड होती हैं. ऐसे में जब ये गृह नक्षत्र अपनी पोजीशन बदलते हैं तो इसका पॉजिटिव या नेगेटिव इफ़ेक्ट इन राशियों पर भी होता हैं. यही वजह हैं की होली वाले दिन से कुछ विशेष राशियों को पॉजिटिव लाभ मिलने वाला हैं.
मेष राशि:
इस राशि के जातकों की किस्मत के तारे जल्द बदलने वाले हैं. इन्हें अब कई ऐसे फायदे होने वाले हैं जिनके बारे में इन्होने सपने में भी नहीं सोचा होगा. इनकी उमीदो से भी बेहतर चीजें इनके जीवन में घटित होने वाली हैं. ऐसे में आपको अपनी इस अच्छी किस्मत का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए और किसी भी बढ़िया अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए.
मिथुन राशि:
इस राशि के जातकों को अपने बढ़िया भाग्य के चलते पैसो का लाभ होने के योग बन रहे हैं. आपकी अभी तक पैसो संबंधित जितनी भी परेशानियाँ थी वो अब ख़त्म हो जायेगी. ये पैसा आपको आसानी से मिलने लगेगा. बस आपको इसके लिए थोड़ी की कोशिश करनी होगी बाकी काम आपका बेहतरीन भाग्य कर देगा. इतना ही नहीं यदि आप कहीं इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं तो उस हिसाब से भी होली के बाद का समय बहुत अच्छा जाने वाला हैं. खासकर प्रापर्टी के लेन देन के लिए तो ये समय अति उत्तम रहेगा.
कन्या राशि:
इस राशि के जातकों को होली के बाद बहुत सारे लाभ एक साथ मिलने वाले हैं. मसलन अच्छा स्वास्थ, ढेर सारा धन, बढ़िया किस्मत इत्यादि आपकी झोली में होंगे. इसलिए आपको होली के बाद कम से कम कुछ महीनो तक कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं. आपके सभी काम स्वतः ही होने लगेंगे. साथ ही आप हर तरह की परेशानियों से भी दूर ही रहेंगे. इसलिए आप एबीएस रिलैक्स होकर ये समय एन्जॉय कीजिये.
मकर राशि:
इन लोगो को प्रेम संबंध में लाभ मिलने के पुरे योग हैं. जो लोग सिंगल हैं उन्हें जल्द ही एक बढ़िया पार्टनर मिल जायेगा. वहीँ जिन्हें अपने वर्तमान प्रेम संबंध में परेशानी उठानी पड़ रही हैं उनकी समस्या का भी समाधान होगा. होली के बाद आपको नए रिश्ते बनाने की पूरी कोशिश करना चाहिए. इससे आपको सफलता अवश्य हासिल होगी.
मीन राशि:
इस राशि के लोगो का भाग्य भी होली के बाद उफान मारने वाला हैं. इन्हें एक के बाद एक कई सारे लाभ होंगे. इसलिए आप तो बस इनका फायदा उठाने के लिए अपने सभी जरूरी काम होली के बाद ही निपटाए. ये आसानी से हो जाएंगे.