बॉलीवुड और होली का त्यौहार दोनों का रिश्ता बड़ा ही पुराना है. अगर यूँ कहा जाए की अगर होली के त्यौहार में होली के गाने न बजे तो फिर क्या मजा. ऐसे में हमारी फिल्मो में होली के गानो का समय समय पर उपयोग होता रहा है. चाहे वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हो, बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार हो या फिर हमारे प्यारे सांवरिया रणबीर कपूर हो. सभी होली के इन गानो पर थिरकते हुए नजर आये है.
वैसे होली है भी रंगों का त्यौहार इस दिन दुश्मन भी अपनी दुश्मनी भुलाकर दोस्त बन जाता है. आपको फिल्म शोले का वो गाना होली के दिन दिल खिल जाते है रंगों में रंग मिल जाते है, गीले सिकवे भूलकर दुश्मन भी गले मिल जाते है, तो याद ही होगा. वैसे होली के गानो की बात की जाए और हमारे महानायक अमिताभ बच्चन का गाना रंग बरसे भीगे चुनार वाली रंग बरसे याद न आये ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
फिल्म सिलसिला के इस गीत में अमिताभ बच्चन के साथ में रेखा, संजीव कुमार और जाया बच्चन दिखाई दिए थे. ये गाना आज तक होली के इस फेस्टिवल में सबसे ज्यादा सुना जाता है. वही फिल्म ये जवानी है दीवानी का गाना बालम पिचकारी आज के युवाओ का होली का सबसे पसंदीदा सांग है.