उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य

होली पर अलग-अलग होली खेलते हुए नजर आया समाजवादी परिवार

उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार की हार और परिवार की कलह भी आज सैफई में देखने को मिली, फूलो की होली खेलने के लिए मशहूर समाजवादी परिवार आज के दिन भी बिखरा नजर आया। जहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सैफई जाकर अकेले अपने समर्थकों के साथ होली खेली तो वहीं दूसरी तरफ शिवपाल सिंह ने अपने पुत्र व समर्थकों के साथ एक स्कूल में होली खेल कर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाये दी।

चाचा भतीजे की लड़ाई नही हुई शांत 

चाचा भतीजे की लड़ाई अभी परिवार में शांत नही हुई है। होली जैसे पर्व पर भी आज दोनों लोग अकेले अकेले अपने समर्थकों के साथ होली खेलते दिखे।

सैंफई में अखिलेश यादव ने मनाई होली और प्रदेश की जनता को दी शुभकामनायें । सैफई में आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने घर आकर लोगों को शुभकामनायें दी।

मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा की हार और बीजेपी की जीत पर बोलते हुए कहा कि जनता का निर्णय जो आया है वो मान रहे हैं । और आगे मेहनत करेगें। मायावती के ईवीएम के सवाल उठाने को लेकर कहा कि हम भी अपने कार्यकर्ताओं से बात करेगें और देखेंगे कि अगर गडबडी हुई है तो हम जांच करवायेगें

Related Articles

Back to top button