होली मिलन कार्यक्रम में शमिल होंगे गृहमंत्री राजनाथ

लखनऊ। सांसद व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर 10 मार्च को लखनऊ आएंगे। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि सांसद राजनाथ सिंह विधानसभा स्तर पर आयोजित किये गये होली मिलन समारोह में शामिल होंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री 10 मार्च 2018 दिन शनिवार दोपहर करीब एक बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगे, वहां से सीधे अपने आवास 4 कालीदास मार्ग जायेंगे तथा सायं 4 बजे मध्य विधानसभा, रस्तोगी कालेज ऐशबाग में होली मिलन समारोह में सम्मिलित होंगे और 05ः45 बजे उत्तर विधानसभा के सरस्वती शिशु मंदिर माधव सभागार में होली मिलन समारोह एवं 06ः55 बजे पूर्व विधानसभा के गोविन्द वल्लभ पंत उपवन गोमती तट निकट खाटू श्याम मंदिर लखनऊ में होली मिलन समारोह में सम्मिलित होंगे। रात्रि 8ः40 बजे गृहमंत्री जी लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।