राष्ट्रीय

होली में करें ऐसे टोटके, होगा पैसा ही पैसा!

holi2एजेन्सी/  इंसान के जीवन में समस्याएं तो आती जाती रहती हैं लेकिन आप चाहें तो इन समस्याओं से निजात पाने के लिए होली के अवसर पर छोटे छोटे से टोटके कर सकते हैं जिससे इन समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा और अापकी चांदी भी हो जाएगी. जैसे कई बार आपको समझ नहीं आता कि आप क्यों बीमार हो रहे हैं, क्यों अचानक से सफलता मिलते-मिलते रह जाती है, सर्वगुण संपन्न होने के बावजूद विवाह नहीं हो रहा है या आपको लगता है जैसे आपके धन को कोई टोक लग गई है तो इस उपाय को होली के दिन अवश्य आजमाएं. अब हम आपको बताते हैं कि ये टोटके किस तरह के होते हैं और किस तरह किए जा सकते है.

यदि परिवार में कोई व्यक्ति निरन्तर अस्वस्थ रहता है, तो होली के दिन सुबह आटे की 2 लोई बनाकर उसमें गीले चने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी मात्रा में पिसी काली हल्दी को दबाकर मरीज के ऊपर से 7 बार उतार कर गाय को खिला दें. फिर होली का पूजन कर घर लौट आएं.

होली की रात को सात कौडिय़ां व एक लघु शंख को मसूर की दाल की ढेरी पर स्थापित कर पूर्व दिशा में मुंह रख कर बैठ जाएं. अब मूंगे की माला से ऊँ गं गणपतये नम: का जप करें. पांच माला जप होने पर समस्त सामग्री को किसी निर्जन स्थान पर गड्ढा खोदकर दबा दें. आपकी गरीबी दूर हो जाएगी.

यदि घर में कोई बहुत ज्यादा इरीटेट रहता है, गुस्सा ज्यादा करता है, या बहुत ही चिड़चिड़ा हो गया है तो एक मुट्ठी पिसा हुआ नमक लेकर शाम को उसके सिर के ऊपर से तीन बार उतार लें और उसे दरवाजे के बाहर फेंक दें. ऐसा लगातार तीन दिन करें. यदि आराम न मिले तो नमक को सिर के ऊपर वार कर शौचालय में डालकर फ्लश चला दें.

कई बार आपको समझ नहीं आता कि आप क्यों बीमार हो रहे हैं, क्यों अचानक से सफलता मिलते-मिलते रह जाती है, सर्वगुण संपन्न होने के बावजूद विवाह नहीं हो रहा है या आपको लगता है जैसे आपके धन को कोई टोक लग गई है तो इस उपाय को होली के दिन अवश्य आजमाएं. काले कपड़े में काली हल्दी को बांधकर 7 बार ऊपर से उतार कर होली की अग्नि में भस्म कर दें.

Related Articles

Back to top button