जीवनशैली

हो सकती है ये बड़ी परेशानी रोजाना Nail Paint लगाने वाले हो जाएं सावधान

nailअपने नाखुनों को खूबसूरत बनाने के लिए रोजाना आप नेल पेंट लगाते हैं, मगर इसका लगातार इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

 आपको बता दे कि कुछ समय के लिए तो यह नेल पेंट नाखूनों को खूबसूरत बना देता है, लेकिन आगे चल कर यह नेल्स को कई नुक्सान भी पहुंचाता है।
हमेशा नेल पॉलिश लगाए रहने से नाखूनों को ब्रेक नहीं मिलता है जिससे उनकी परत पतली होकर टूटने लगती हैं। इसलिए आप अपने नाखूनों को भी थोड़ा ब्रेक दें। इसलिए दिन में एक बार 10-15 मिनट के लिए नाखूनों को गर्म पानी में डुबोकर रखें ताकि वे हाइड्रेट हो सकें। 
नेल पॉलिश को हटाने के लिए इस्तेमाल होने वाले नेल रिमूवर में ऐसिटोन होता है, जो नाखूनों में मौजूद नैचरल ऑयल और नमी को सोख लेता है, जिससे नाखून के आसपास की त्वचा सूख जाती है। साथ वह रुखे भी हो जाते हैं।
कुछ लोग ब्लेड से या फिर नाखूनों से ही नेल पेंट को खुरचने लगते हैं जिससे  नाखून की ऊपरी सुरक्षा परत भी निकल जाती है। जिससे आपके नाखून कमजोर हो जाते हैं, और उनके बीच से टूटने की आशंका बन जाती है।
बेस कोट के बिना नेल पॉलिश लगाने की वजह से आपके नाखून पीले हो जाते हैं। इसलिए हमेशा बेस कोट लगाने के बाद ही नेल पॉलिश लगाएं। 
 कभी भी सस्ती नेल पॉलिश का इस्तेमाल न करें। इसमें ऐसे केमिकल होते हैं जो आपके नाखूनों को रूखा बना देते हैं। आप बाजार में मिलने वाली विटामिन नेल पॉलिश इस्तेमाल कर सकती है, यह आपके नाखूनों को पोषण देगी।

Related Articles

Back to top button