व्यापार

हौंडा ने पहली हैचबैक कार की लांच

2015_11image_14_39_498837872car-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्लीः हौंडा ने 2016 टेक अपडेट के लिए यह घोषणा कर दी है कि हौंडा अमरीका में अपनी नई कार की बिक्री करने जा रही है। CR-Z का पहला माॅडल 2011 में दिया गया था जो अच्छा प्रदर्शन नही कर पाया था , इसके बाद कंपनी ने CRX हैचबैक को इनोवेटिव तरीके से बनाकर पेश करने के बारे में सोचा।2016 की नई CRX हैचबैक अधिक स्टाइलिश होने के साथ-साथ बेहतर तरीके से सुसज्जित भी की जा रही है। इसके फीचर्स में 7 इंच का टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम दिया गया है जो स्वाइप और पिंच गेस्चर्स के फीचर देता है। इसमे हौंडा लेन वाॅच सिस्टम लगाया गया है जो एक कैमरे की मदद से कार के अंदरूनी पार्ट्स को डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाता है। इसके स्टैण्डर्ड फीचर्स में स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलैक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लैदर की सीटें अादि लगाई जा रही है, इसके कंसोल में ब्रूशेड-मैटेलिक ट्रिम की फिनिशिंग भी दी जा रही है।इसमें 1.5 लीटर के चार सिलैंडर इंजन दिए गए है , इसमें 15-kW बिजली की मोटर लगाई गई है। इसमें 144 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी दी जा रही है।यह कार 130 हार्सपावर की ताकत निकालती है।इसके फ़्रंट एंड में मेश-टाइप ग्रिल्ल दी गई है, इसमें LED लाइट्स के साथ HID हैडलैंप्स भी दी जा रही है। CR-Z के इस माॅडल को US में इसकी डील मंगलवार के दिन $20,295 से शुरू की जाएगी। इसके साथ $895 डिलीवरी चार्जेज भी लगाए जाएगें।

Related Articles

Back to top button