उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
हड़ताल पर वकील,पूरे प्रदेश में हो रहा विरोध
लखनऊ: इलाहाबाद कोर्ट कैंपस में साथी की हत्या से गुस्साए वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। घटना के विरोध और आरोपी दरोगा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सूबे के सभी वकील हड़ताल पर चले गए हैं। यूपी बार काउंसिल में भी न्यायिक कार्य के बहिष्कार की घोषणा कर दी है। इस वजह से सभी कोर्ट कचहरी बंद हैं। यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, इलाहाबाद और वाराणसी में वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। गोरखपुर में वकील शास्त्री से बेतियाहाता तक प्रदर्शन कर रोड जाम कर दी है। गुस्साए वकील अखिलेश सरकार की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। इलाहाबाद में वकीलों ने हाईकोर्ट चौराहे पर टायर जलाकर अपना गुस्सा दिखाया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। हालात की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स के साथ-साथ आरएएफ भी लगा दी गई है।