रिलायंस इंफ्रा अडाणी को बेचेगा मुंबई का बिजली कारोबार

नई दिल्ली (एजेंसी)। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आरइंफ्रा) ने मुंबई के बिजली कारोबार को 18,800 करोड़ रुपए में अडाणी ट्रांसमिशन को बेचने के लिए समझौता किया है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि आरइंफ्रा ने बिजली व्यवसाय में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए अडाणी ट्रांसमिशन (एटीएल) के साथ बाध्यकारी करार की घोषणा की, जिसमें बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण का एकीकृत व्यवसाय शामिल है।
कंपनी के बयान के मुताबिक सौदे की कीमत 13,251 करोड़ रुपए है, जिसमें कारोबार की कीमत 12,101 करोड़ और संपत्ति की नियामकीय मंजूरी 1,150 रुपए शामिल है। इसके अतिरिक्त 5000 करोड़ की संपत्ति नियामकीय मंजूरी की प्रक्रिया में होने का अनुमान है। इसके अलावा 550 करोड़ रुपए की कार्यशील पूंजी कंपनी के पास है। कंपनी ने कहा कि इस लिहाज से कुल अनुमानित कीमत 18,800 करोड़ रुपए है। सौदे से प्राप्त धन का इस्तेमाल रिलायंस इंफ्रा अपने कर्ज को कम करने के लिए करेगी। कंपनी के मुंबई के बिजली कारोबार को रिलायंस एनर्जी के नाम से जाना जाता है।