झांसी. बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज के प्राचार्य को कॉलेज के ही एक शिक्षक ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देते हुए शिक्षक ने यह भी कहा कि उनके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से गहरे संबंध हैं। शिक्षक ने खुद को मुख्यमंत्री का एक करीबी रिश्तेदार बताया है। वहीं, प्राचार्य ने मामले में लिखित तहरीर देते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ नवाबाद थाने में केस दर्ज कराया है।बताया जा रहा है कि प्राचार्य को धमकी देने वाला शिक्षक वहीं है जिसकी माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल ने प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा से खनन करने, प्लाट कब्जा करने और दूसरे तरीकों से दहशत फैलाने को लेकर चिट्ठी लिखी थी। शिक्षा मंत्री ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।कभी-कभी कॉलेज आता है आरोपी शिक्षक-थाना नवाबाद इलाके में खुशीपुरा में बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज है। यहां रूद्र प्रताप सिंह यादव शिक्षक के तौर पर तैनात हैं। बताया जाता है कि वह कभी-कभी ही कॉलेज आते हैं और पूरे महीने की हाजिरी लगा देते हैं। शुक्रवार को प्राचार्य दिनकर सक्सेना ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।इसी बात को लेकर शिक्षक रूद्र प्रताप यादव ने प्राचार्य से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। प्राचार्य के मुताबिक, शिक्षक ने धमकी दी और खुद को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताते हुए सबक सिखाने की भी धमकी दी। बाद में हंगामा बढ़ने पर नवाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।प्राचार्य ने शिक्षक रूद्र प्रताप यादव के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंचे नवाबाद थाना प्रभारी राम भजन सिंह यादव ने बताया कि प्राचार्य की शिकायत आधार पर कार्रवाई की जा रही है।