व्यापार

1० लघु बैंकों को आरबीआई की सैद्धांतिक मंजूरी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

rbiमुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने 1० लघु बैंकों को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘सैद्धांतिक मंजूरी 18 महीने के लिए होगी, ताकि आवेदक कंपनी शर्तों को पूरा कर सकें।’’ रिजर्व बैंक ने एयू फाइनेंशर्स, कैपिटल लोकल एरिया बैंक, दिशा माइक्रोफिन, इक्विटास होल्डिंग्स ईएसएएफ माइक्रोफाइनेंस, जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसिस, आरजीवीएन (नॉथ ईस्ट) माइक्रो फाइनेंश, सुर्योदय माइक्रो फाइनेंस, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसिस और उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस को सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

Related Articles

Back to top button