व्यापार

1 अक्टूबर से ग्रे मार्केट में होगी iphone 7 की एंट्री, लेकिन…

img_20160926103208-1NEW DELHI। INDIA में iPhone सात अक्टूबर को लॉन्च होगा, लेकिन इससे पहले ही ये दिल्ली की ‘GREY MARKET’में आ जाएगा। आपको बता दे कि इसे SMUGGLING करके INDIA में लाया जा रहा है।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि iphone 7 की सबसे ज्यादा डिमांड दिल्ली से आ रही है। इसके बाद इसकी सबसे ज्यादा डिमांड मुंबई में है। आपको बता दे कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम ने आईफोन के दो मामलों में आरोपियं को पकड़ा है।  आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के डीसी गोविंद गर्ग ने एक आरोपी को 77 iPhone 7 को हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली स्मगलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोपी बिहार का रहने वाला है और वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। बताया गया है कि आरोपी छह साल से हॉन्गकॉन्ग में रह रहा था, लेकिन अब उसके पिता की तबीयत खराब होने की वजह से उसे पैसों की अधिक जरूरत पड़ रही थी। इसी वजह से वह फोन स्मगलिंग करने के लिए कैरियर बनने के लिए रेडी हो गया। इस काम के लिए उसे एक लाख रुपये मिलने वाले थे।
 1 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होते ही उनकी ग्रे मार्केट में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके लिए पहले से ही काफी ऑर्डर आ चुके हैं।एक फोन की ग्रे मार्केट में बिक्री पर 20 से 30 हजार रुपये का फायदा होगा। इसी वजह से बड़े स्तर पर भारत में इन फोन की स्मगलिंग कराई जा रही है। पूछताछ में यह भी पता लगा है कि दिल्लीवालों का एक खास वर्ग ऐसा है जो महंगी से महंगी चीजें केवल टशन के लिए खरीदता है, जो ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले खरीदना चाहता है। 

Related Articles

Back to top button