1 जून से दो जून की रोटी हो जाएगी महंगी
एजेंसी/ नयी दिल्ली। 1 जून से आपके दैनिक लाइफस्टाइल में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। आपको मिलने वाली सेवाएं महंगी होने जा रही है। 1 जून आपकी दो जून की रोटी महंगी होने वाली है। कहने का मतलब ये कि 1 जून से आपको अधिक सर्विस टैक्स चुनाका होगा। दरअसल सर्विस टैक्स 14.5% से बढ़ाकर 15% कर दिया गया है। 1 जून ने सर्विस टैक्स में 0.05% कृषि कल्याण सेस जोड़ कर लिया जा रहा है। सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी की वजह से क्या-क्या होगी मंहगी?
1 जून से मोबाइल, डीटीएच, बिजली, पानी महंगा हो जाएगा।
रेस्टॉरेंट में खाना, रेल-हवाई टिकट, बैंकिंग, बीमा आदि सेवाएं महंगी हो जाएंगी।
1 जून से शादी-विवाद के खर्चें में बढ़ोतरी हो जाएगी।
बैंक ड्राफ्ट, फंड ट्रांसफर, फिल्म देखना, पॉर्लर सर्विस, स्पा, सैलून महंगी हो जाएगी।
इसके अलावा एक जून से 10 लाख से ज्यादा की कार महंगी हो जाएगी।
जमीन खरीदना, प्रॉपर्टी खरीदना, गहने खरीदना सस्ता हो जाएगा।