1.58 लाख रुपये हुई सस्ती Hyundai Kona , 452 किलोमीटर का देती है माइलेज
Hyundai Kona हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी। यह भारत की पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV है, जिसकी कीमतों में अब 1.58 लाख रुपये की कटौती की गई है। दरअसल हाल में ही GST Council ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST की दरें घटा दी हैं, जिसके बाद अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर 12% की जगह केवल 5% का GST लग रहा है। ऐसे में Kona Electric की कीमत 25.3 लाख रुपये थी, जो अब घटकर की जगह 23.71 लाख रुपये हो गई है। Hyundai के मुताबिक लॉन्च से 20 दिनों के भीतर ही इसके 152 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।
रेंज- Kona Electric एक बार फुल चार्ज करने पर 452 किलोमीटर का सफर तय करती है।
परफॉर्मेंस- Kona Electric में पावर के लिए परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) दिया है। इसका मोटर 136 PS की मैक्सिमम पावर और 40.27 kgm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन- Kona Electric में सिंगल स्पीड रिडक्शन गियर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
(भारत में सस्ती हो गईं बिजली से चलने वाली गाड़ियां- नीचे वीडियो में देखें…)
मोड्स- Kona Electric में ECO/ECO+, COMFORT और SPORT जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।
डायमेंशन- Kona Electric की लंबाई 4180 मिलीमीटर, चौड़ाई 1800 मिलीमीटर, ऊंचाई 1570 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है।
इंफोटेनमेंट- Kona Electric में रेडियो, यूएसबी (USB) और ऑक्स (AUX) के साथ 17.77 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो दिया गया है। इसमें चार्ज मैनेजमेंट, एनर्जी इनफॉर्मेशन, एनर्जी कन्जमशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड ब्लूटूथ कंट्रोल्स मिलेगा। यह कार एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो के साथ वॉयस रिक्गनिशन को सपोर्ट करती है।
(बदल गए ट्रैफिक के नियम, अब 10 गुना ज्यादा कटेगा चालान- नीचे वीडियो में देखें…)
सस्पेंशन- Hyundai Kona के फ्रंट में McPherson Strut टाइप दिया है। वहीं, इसके रियर में Multi Link सस्पेंशन दिया है।
सेफ्टी- Hyundai Kona में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESC, VSM, गाइडलाइन के साथ रियर कैमरा, टाइम प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल डिस्क ब्रेक्स के साथ वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
ब्रेकिंग- Hyundai Kona के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगा है।