राज्य

डीयू के दीक्षांत समारोह में 1.73 लाख छात्रों को मिली डिजिटल डिग्री

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के 98वें दीक्षांत समारोह में रिकॉर्ड 802 शोधार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। डीयू के खेल परिसर के बहुद्देशीय हॉल में शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में एक लाख 73 हजार 443 विद्यार्थियों को डिजिटल डिग्री दी गई। यह पहली बार है, जब डीयू की डिग्री ब्लॉक चेन से सुरक्षित है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहे, उन्होंने अपने हाथों से टैब पर टच कर डिजिटल डिग्री जारी की।

यह डिग्री अगले दो महीने में भौतिक रूप में छात्रों को मिलने की संभावना है। समारोह के आरंभ में डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने विश्वविद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्य अतिथि का आभार जताते हुए कहा कि आज जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव की स्थिति है और भारत के कई प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं, इसके बावजूद रक्षामंत्री का इस समारोह के लिए समय निकालना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

उन्होंने कहा कि एक मई 2022 से डीयू अपनी स्थापना का सौवां वर्ष मनाएगा। उन्होंने डीयू की विश्व स्तर पर रैंकिंग का भी विस्तार से वर्णन किया। डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति एनईपी-2020 के तहत डीयू अब इंजीनियरिंग में बीटेक कंप्यूटर साइंस, बीटेक इलेक्ट्रिकल, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटिग्रटेड पांच वर्षीय बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी जैसे नए प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है।

इस समारोह में मुख्य रूप से डीन ऑफ कॉलेजज प्रो. बलराम पानी, डायरेक्टर साउथ दिल्ली कैंपस प्रो. श्री प्रकाश सिंह, डीयू कुलसचिव डॉक्टर विकास गुप्ता, अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलसचिव डॉक्टर नितिन मालिक, डीयू पीआरओ अनूप लाठर सहित सभी डीन, कॉलेजों के प्रिंसिपल, डिग्री और स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, शिक्षक एवं गैर शिक्षक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कोरोना प्रोटोकॉल के चलते अधिकतर विद्यार्थी ऑनलाइन मोड से समारोह का हिस्सा बने।

Related Articles

Back to top button