अन्तर्राष्ट्रीय

तीन हफ्ते पहले हो गई थी कोरोना वायरस से 1 लाख लोगों की मौत – रिपोर्ट

वाशिंगटन (एजेंसी): कोरोना वायरस से संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे बूरी तरह प्रभावित है। देश में मरने वालों की संख्या इस हफ्ते 1 लाख को पार कर गई है, जो दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले बहुत ज्यादा है। हालांकि, महामारी की वजह से हुई कुल मौतों के विश्लेषण से पता चलता है कि अमेरिका ने तीन हफ्ते पहले ही इस आंकड़े को छू लिया था।

येल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के नेतृत्व में एक शोध दल द्वारा वाशिंगटन पोस्ट के लिए किए गए विश्लेषण के अनुसार, 1 मार्च से 9 मई के दौरान ही अमेरिका ने कोरोना वायरस से 1,01,600 मौतें हो चुकी थीं। बता दें कि यह आंकड़ा उस अवधि के दौरान कोरोना वायरस से हुई मौतों के आंकड़ों से लगभग 26,000 अधिक है।

येल के नेतृत्व वाले विश्लेषण से पता चलता है कि महामारी की वजह से मरने वालों की वास्तविक संख्या आधिकारिक सरकारी आंकड़े की तुलना में कहीं अधिक है। शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया है कि 1 मार्च से 9 मई के बीच हुई मौतों की संख्या 97,500 और 105,500 के बीच थी।

विश्लेषण का नेतृत्व करने वाले महामारी विज्ञान के प्रोफेसर डैनियल वेनबर्गर ने कहा कि यह स्पष्ट है कि रिपोर्ट की गई मौतों की तुलना में यह आंकड़े काफी अधिक है। 

बता दें कि कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक 17 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के रविवार सुबह 10 बजे तक के आंकड़ो के अनुसार, अमेरिका में 17 लाख 70 हजार 384 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 1 लाख 3 हजार 781 लोगों की महामारी की वजह से जान जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button