अपराधराज्य

पठानकोट से दिल्ली जाने वाली मौर्य ध्वज ट्रेन में चली गोली, 1 यात्री जख्मी

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां पठानकोट से दिल्ली जाने वाली मौर्य ध्वज ट्रेन में गोली चली है। वहीं इस ट्रेन में सवार एक यात्री को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

ख़बरों के अनुसार जख्मी यात्री को फिलहाल लुधियाना रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पठानकोट के नजदीक इंदौरा के पास ये घटना घटित हुई है। बताया जा रहा है कि GRP के डीएसपी के गनमैन की पिस्टल से ये गोली चली है। दरअसल ट्रेन में अचानक से पिस्टल नीचे गिर गई थी, जिससे ये गोली चली। फ़िलहाल पठानकोट पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना पर विवरण आना बाकी है।

Related Articles

Back to top button