नई दिल्ली : अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के पास वेस्ट इंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करने का मौका होगा। धोनी इस मुकाबले में भारत के लिए खेलते हुए 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत है। धोनी ने वनडे इंटरनैशनल में 10,000 रन पूरे कर चुके हैं। उनके कुल 10,173 रन हैं। उन्होंने 2007 में अफ्रीका एकादश के खिलाफ एशियाई एकादश के लिए तीन मैचों की सीरीज में 174 रन बनाए थे।
भारत के लिए खेलते हुए वनडे प्रारूप में धोनी ने कुल 9,999 पन बनाए हैं। उन्होंने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 23 रन बनाए और 10 हजारी बनने से केवल एक रन पीछे रह गए। रांची के इस विकेटकीपर ने साल वनडे प्रारूप में खेली गईं 12 पारियों में 68.10 स्ट्राइकर रेट से 252 रन बनाए हैं। धोनी अगर गुरुवार को यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए 10 हजार रन बनाने वाले वह सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के बाद पांचवें बल्लेबाज होंगे।