उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। रेलवे भर्ती बोर्ड, इलाहाबाद ने अप्रेंटिस के कुल 413 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं।
UP चुनाव 2017: चौथे चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर
इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं में उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI का प्रमाणपत्र भी अनिवार्य है। इन पदों पर 15 से 24 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवारों को 17 मार्च, 2017 से पहले आवेदन करना होगा। सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 100 रुपये का आवेदन शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ‘mponline.gov.in’ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन के पश्चात उसका प्रिंटआउट, डीड व अन्य वंछित दस्वावेजों को अंतिम तिथि से पहले नीचे दिए गए पते पर भेज दें।
आवेदन भेजने का पता: मुख्य कारखाना लेखाधिकारी,
उत्तर मध्य रेलवे, झांसी,
उत्तर प्रदेश-284003