करिअर

10वीं के लिए कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, ऐसे होगा चयन

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने 798 कांस्टेबल (सहायक) समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट rpfonlinereg.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती संबंधित जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें.

10वीं के लिए कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, ऐसे होगा चयनपदों का विवरण

कांस्टेबल (सहायक) के 798 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की हो. इसी के साथ उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए.

आवेदन फीस

भर्ती के लिए आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा. जिसमें जनरल/ओबीसी को 500 रुपये और SC/ST/महिलाएं/अल्पसंख्यक/एक्स-सर्विसमैन को 250 रुपये फीस देनी होगी. उम्मीदवार फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट और SBI चालान के माध्यम से कर सकते हैं.

अंतिम तारीख

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) 798 कांस्टेबल (सहायक) समेत अन्य पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 1 जनवरी से शुरू करेगा. जिसके बाद उम्मीदवार 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं फीस का ऑनलाइन भुगतान 1 फरवरी तक और चालान से 2 फरवरी तक फीस भर सकते हैं.

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), ट्रेड टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट एंड फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के आधार पर किया जाएगा. बता दें, चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति भारत के किसी भी राज्य में की जा सकती है.

पे- स्केल

19900 से 21700 रुपये.

Related Articles

Back to top button