करिअर

10वीं पास के लिए सुप्रीम कोर्ट में निकली 78 वैकेंसी, यूं होगा सेलेक्शन

सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट और चैंबर अटेंडेंट के 78 पदों पर भर्तियां होंगी। इन रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इनमें जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के 65 पद एवं चैंबर अटेंडेंट के 13 पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2018 है।

जूनियर कोर्ट अटेंडेंट,    पद : 65 

चैंबर अटेंडेंट, पद : 13

योग्यता :
– सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था द्वारा आयोजित 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए।
– ड्राइविंग लाइसेंस धारक/कुकिंग/इलेक्ट्रीशियन/कारपेंट्री/हाउसकीपिंग/सिक्योरिटी/केयरटेकिंग में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।

आवेदन शुल्क  : 
– सामान्य /ओबीसी के लिए 300 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के लिए 150 रुपये।
– आवेदक यूको बैंक के ऑनलाइन पेमेंट गेट-वे के द्वारा फीस जमा कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: 
– उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

आवेदन प्रक्रिया : 
– इच्छुक उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट www.sci.gov.in पर लॉगइन करें।
– होमपेज पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन को क्लिक करें। क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा।
– नये वेबपेज पर रिक्तियों से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा।
– इस पर फ्रेश कैंडिडेट ‘क्लिक हियर टू लॉगइन’ ऑप्शन को क्लिक करें।
– ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा। इस पर मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें।
– इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र खोलें और उसे पूरा भरकर सब्मिट कर दें।

महत्वपूर्ण तिथि : 15 अप्रैल 2018

महत्वपूर्ण वेबसाइट : www.sci.gov.in

Related Articles

Back to top button