ज्ञान भंडार

10वीं पास युवाओं को CISF में नौकरी का मौका, ऐसे करें आवदेन

cisf-26-10-2016-1477497123_storyimageकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) विशेष भर्ती योजना के तहत कॉन्स्टेबल/ ड्राइवर के 441 पदों को भरेगा। इन पदों के लिए सिर्फ एससी और एसटी वर्ग के पुरुष आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे।

वर्ग के अनुसार रिक्तियों का विवरण
एससी, पद : 364
एसटी, पद : 77
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में पास हो। मोटर साइकिल, लाइट मोटर व्हीकल और हेवी मोटर व्हीकल का वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो। वाहन चलाने का तीन वर्ष का अनुभव हो।

आयु सीमा (19 नवंबर 2016 को) : आयु 21 से 27 वर्ष के बीच हो। अधिकतम आयु में एससी और एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

न्यूनतम कद : 167 सेंटीमीटर (एसटी के लिए 160 सेंटीमीटर)

सीना : 80 से 85 सेंटीमीटर (एसटी के लिए 76 से 81 सेंटीमीटर)

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 19 नवंबर 2016
आवेदन शुल्क : देय नहीं

वेबसाइट : www.cisf.gov.in

 
 
 

Related Articles

Back to top button