करिअर

10वीं पास HSSC में कर सकते हैं आवेदन, सैलरी 50 हजार से अधिक

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में ग्रुप डी के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां हो रही हैं। उम्मीदवार के चयन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण और अन्य योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट http://hryssc.org पर जाकर देख सकते हैं।

उम्मीदवार को दस्तावेजों का मूल्यांकन कराने हेतु साथ ही डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को लेकर साथ निर्धारित स्थान पर पहुंचे।
सामान्य 100 रुपये और हरियाणा महिला सामान्य के लिए 50 रुपये, एससी,एसटी वर्ग 50,महिलाओं के लिए 25 रुपये, दिव्यांग वर्ग निशुल्क आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार की आयु,पदों का विवरण, अंतिम तिथि के लिए और अन्य जानकारी के लिए अगली स्लाइड में पढ़ें।

महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर,2018 तक कर सकेंगे।
18 सितंबर,2018 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे।

पदों का विवरण इस प्रकार 

  •  सामान्य -8हजार 312 पद
  •   ओबीसी -4 हजार 245 पद
  •   एससी  -3हजार 345 पद
  •   एसटी  -2 हजार 316 पद

मुख्य तथ्य 
आयु सीमा:18 से 42 वर्ष तक
पदों की संख्या : 18,218
अंतिम तिथि : 18 सितंबर,2018

Related Articles

Back to top button