टेक्नोलॉजी

10 अक्टूबर को लॉन्च होगा OnePlus 7T Pro, जानिए क्या हो सकती है इसकी कीमत

OnePlus 7T को पिछले दिनों लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही इस सीरीज के अगले वेरिएंट OnePlus 7T Pro के लॉन्च की डेट सामने आ गई है। OnePlus के आधिकारिक YouTube चैनल पर OnePlus 7T Pro के लॉन्च की डेट 10 अक्टूबर बताई जा रही है। इस स्मार्टफोन को OnePlus 7T के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। OnePlus 7T Pro में OnePlus 7 Pro की तरह ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कुछ दिन पहले ही OnePlus 7T Pro के कुछ लीक्स सामने आए हैं।

OnePlus 7T Pro

OnePlus 7T Pro के अब तक सामने आए फीचर्स के मुताबिक, इसमें 6.65 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका डिस्प्ले भी OnePlus 7 Pro की तरह ही 90Hz या उससे ऊपर के रिफ्रेश रेट वाला हो सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ आ सकता है। OnePlus 7T Pro को दो रैम ऑप्शन्स 8GB और 12GB में पेश किया जा सकता है। फोन में OnePlus 7 Pro की तरह ही सेंट्रली अलाइंड ट्रिपल रियर कैमरा और सेंट्रली अलाइंड पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

OnePlus 7T Pro के कैमरे के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 48 या 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें भी 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी की बात करें तो इसमें भी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। OnePlus 7T Pro में भी इन-डिस्प्ले कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। OnePlus 7T की तरह ही इसे भी एंड्रॉइड 10 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 7T Pro की कीमत की बात करें तो इसे Rs 45,000 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button