
लखनऊ। देर रात प्रदेश के दस आईएएस और आठ पीसीएस अफसरों सहित 18 प्रशासनिक अफसरों के तबादले किये गए हैं। नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इलाहाबाद के मंडलायुक्त बादल चटर्जी को प्रतीक्षासूची मे रखा गया है और लखनऊ के मंडलायुक्त कुमार कमलेश को प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहां पर तैनात रहे महेश कुमार गुप्ता को लखनऊ का नया मंडलायुक्त बनाया गया हैं। एल डी ए के उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद अग्रवाल को प्रतीक्षासूची में रखा गया है और सचिव व्यवसायिक शिक्षा भुवनेश कुमार को एलडीए के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त कार्य दिया गया है। बांदा के डी एम हरेंद्र वीर सिंह को विशेष सचिव वाणिज्य कर बनाया गया है। अपर आयुक्त वाणिज्य कर गौतमबुद्ध नगर सुरेश कुमार प्रथम को बांदा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद राकेश कुमार सिंह को यूपी डेस्को का नया एम डी बनाया गया हैं। सीडीओ आगरा के बालाजी को विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बनाया गया हैं। प्रतीक्षारत अरूण वीर सिंह को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा मे भेजा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि आठ पी सी एस अफसरों के तबादले किये गए हैं। जिनमें कुल सचिव लखनऊ वि.वि. अमिताभ प्रकाश को विशेष सचिव खाद्य, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक आगरा रवींद्र कुमार को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, एसडीएम संत कबीर नगर विनय प्रकाश श्रीवास्तव को इसी पद पर उन्नाव भेजा गया हैं। सिद्धार्थनगर के एस डी एम शिव बहादुर सिंह को इसी पद पर सुल्तानपुर भेजा गया है। एसडीएम आगरा जगदम्बिका प्रसाद सिंह को इसी पद पर संत कबीर नगर भेेजा गया है। एसडीएम फर्रूखाबाद प्रहलाद को इसी पद पर बांदा भेजा गया है। एसडीएम बांदा नागेंद्र नाथ द्विेदी को इसी पद पर जौनपुर भेजा गया है।