राज्य
10 घंटे से अधिक देर तक ठप रहा अहमदाबाद-मुंबई रेल मार्ग
अहमदाबाद। पूर्वी अहमदाबाद के खोखरा रेलवे ओवर ब्रिज का 80 फुट का एक हिस्सा गिर गया। जिससे करीब 10 घंटे तक अहमदाबाद-मुंबई का रेलवे रूट ठप्प रहा। 30 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। हालांकि रेलवे ने युद्द स्तर पर मरम्मत कार्य करके शाम सवा सात बजे रेलवे ट्रैक पर आवागमन बहाल कर दिया। इस हादसे में एक युवक जख्मी हो गया। डीआरएम राहुल अग्रवाल ने कहा कि- कमेटी बना कर मामले की जांच की जाएगी।
विद्युत आपूर्ति भी बाधित:
धराशायी हुआ हिस्सा फुटपाथ स्लैब था। इसके चलते 25000 वॉल्ट की बिजली लाइन भी टूट गई जिससे नडियाद तक का ट्रेन संचालन बाधित हो गया। दुर्घटनाग्रस्त हुआ ब्रिज रेलवे 60 वर्ष का है और रेलवे के मैंटीनेंस विभाग के दफ्तर से महज 500 मीटर की दूरी पर ही है।
धराशायी हुआ हिस्सा फुटपाथ स्लैब था। इसके चलते 25000 वॉल्ट की बिजली लाइन भी टूट गई जिससे नडियाद तक का ट्रेन संचालन बाधित हो गया। दुर्घटनाग्रस्त हुआ ब्रिज रेलवे 60 वर्ष का है और रेलवे के मैंटीनेंस विभाग के दफ्तर से महज 500 मीटर की दूरी पर ही है।
बिजली की चिंगारी से उबारी जिंदगी :
हादसे के समय जय शाह खोखरा ओवरब्रिज से ही गुजर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी जय ने बताया कि- मैं सुबह नौकरी जाने के लिए निकला था। मेरी नजरों के सामने तेज आवाज के साथ फुटपाथ स्लैब गिरा। उस समय एक व्यक्ति गुजर रहा था जो नीचे जा गिरा। मैं वहां पहुंच गया किन्तु बिजली की लाइन भी टूटी थी। उसमें से चिंगारी निकल रही थीं। चिंगारी देख डर गया किन्तु इलैक्ट्रीशियन होने से एहतियात के साथ पीड़ित युवक को बचाने का प्रयास किया। अन्य एक युवक भी आगे आया। हमें घायल चिरंजीव मोरी (30) को निकालने में कामयाब रहे। चिंरजीव अस्पताल में देर शाम तक बेसुध था।
हादसे के समय जय शाह खोखरा ओवरब्रिज से ही गुजर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी जय ने बताया कि- मैं सुबह नौकरी जाने के लिए निकला था। मेरी नजरों के सामने तेज आवाज के साथ फुटपाथ स्लैब गिरा। उस समय एक व्यक्ति गुजर रहा था जो नीचे जा गिरा। मैं वहां पहुंच गया किन्तु बिजली की लाइन भी टूटी थी। उसमें से चिंगारी निकल रही थीं। चिंगारी देख डर गया किन्तु इलैक्ट्रीशियन होने से एहतियात के साथ पीड़ित युवक को बचाने का प्रयास किया। अन्य एक युवक भी आगे आया। हमें घायल चिरंजीव मोरी (30) को निकालने में कामयाब रहे। चिंरजीव अस्पताल में देर शाम तक बेसुध था।