व्यापार

10 फरवरी से SBI के करोड़ों ग्राहकों की सेविंग पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मियादी जमा यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर में कटौती की है. एसबीआई ने रिटेल एफडी पर ब्याज दरों में 10-50 आधार अंकों की कटौती की है, जबकि थोक एफडी पर ब्याज दरों में 25-50 आधार अंकों की कटौती की है, जो 10 फरवरी से लागू होगी.

बैंक ने सात से 45 दिनों की परिपक्वता अवधि के छोड़कर बाकी एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की है. एसबीआई ने 46 से 179 दिनों के भीतर परिपक्वता वाली एफडी पर ब्याज दर में 50 आधार अंकों की कटौती की है. इन जमा राशि पर अब ब्याज दर पांच फीसदी होगी.

वहीं, 180 से 210 दिनों और 211 दिनों से एक एक साल से कम अवधि के भीतर परिपक्वता वाली एफडी पर एसबीआई 5.50 फीसदी की दर से ब्याज देगा. इससे पहले जमा रकमों पर एसबीआई 5.80 फीसदी ब्याज की पेशकश करता था.

एक से दस साल की अवधि की परिपक्वता वाली एफडी पर एसबीआई ने ब्याज दर 6.10 फीसदी से घटाकर छह फीसदी कर दी है.

वहीं, 180 दिनों से लेकर 210 दिनों और 211 दिनों से लेकर एक साल से कम अवधि में परिपक्व होने वाली एफडी पर भी एसबीआई अब छह फीसदी ब्याज दर देगा.

सीनियर सिटीजन्स के लिए 6.50 फीसदी ब्याज दर
एफडी पर हालिया ब्जाज दर कटौती के बाद एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को एक साल से 10 साल की अवधि के बीच में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दर देगा. बता दें कि आरबीआई ने गुरुवार को रेपो रेट 5.15 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया.

मालूम हो कि SBI की भारत में 24000 शाखाएं हैं और दुनियाभर के 35 अन्य देशों में 190 से अधिक दफ्तर हैं. SBI के पास भारतीय बैंकिंग क्षेत्र की 1/5 बाजार हिस्सेदारी है. साथ दुनियाभर में इस बैंक के 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं.

Related Articles

Back to top button