10 मिनट की चार्जिंग में 5.5 घंटे का टॉकटाइम, कैमरे भी हैं लाजवाब ये 4G स्मार्टफोन देता है
नई दिल्ली: भारत की मोबाइल मार्केट में अब एक ऐसा फोन धूम मचाने के लिए तैयार खड़ा है जिसकी बैटरी अभी तक लांच हुए स्मार्टफोन्स के मुकाबले सबसे स्ट्रांग है। आप इस स्मार्टफोन को केवल 10 मिनट चार्ज कर लगातार साढ़े पांच घंटे तक बात कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्वाइप द्वारा हाल ही में लांच किये गए स्मार्टफोन Swipe Elite Max की कर रहे हैं। मार्केट में इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है।
Swipe Elite Max के फीचर्स हैं दमदार
Swipe Elite Max को 16 दिसंबर से ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। ये फोन ब्लैक ओनिक्स कलर वेरिएंट में मिलेगा।
अब आपको Swipe Elite Max के फीचर्स के बारे में बताते हैं। इस फोन में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है। यह फोन 1.4 GHZ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है।
ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32 जीबी की internal memory दी गई है, जिसे microSD कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।