उत्तर प्रदेशलखनऊ

10 लाख के नगद पुरस्कारों से सम्मानित हुई देश-दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्में

सीएमएस बाल फिल्मोत्सव: बाल कलाकार जपतेज सिंह, फिल्म लेखक अतुल तिवारी एवं अभिनेता राजा बुन्देला ने बाँधा समाँ
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ के सातवें दिन आज देश-दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को 10 लाख रुपये के नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि पारस नाथ गुप्ता, सूचना आयुक्त, उ.प्र. ने देश-विदेश की अनेक प्रेरणादायी व शिक्षात्मक बाल फिल्मों को सम्मानित किया। इस अवसर पर बाल कलाकार जपतेज सिंह (भाग मिल्खा भाग), फिल्म लेखक अतुल तिवारी एवं अभिनेता श्री राजा बुन्देला ने अपनी उपस्थिति से बाल फिल्मोत्सव की रौनक में चार-चांद लगा दिये। हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों व युवाओं ने दिल खोलकर इन प्रख्यात हस्तियों का स्वागत किया। विदित हो कि सी.एम.एस. फिल्म्स डिवीजन द्वारा नवें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन 5 से 13 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 102 देशों की बेहतरीन शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जा रही हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पारस नाथ गुप्ता, सूचना आयुक्त, उ.प्र. ने कहा कि बच्चे बहुत जिज्ञासु होते है और ऐसे में यदि उन्हें अच्छी चीजें देखने, पढ़ने व सुनने को मिलेगी तो वो अच्छी चीजों को ही अपना लेंगे। मुझे प्रसन्नता है कि सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव बच्चों के दिलो-दिमाग को अच्छाई की ओर प्रेरित कर रहा है और उन्हें समाज का आदर्श नागरिक बनने को प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नैतिक मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता से परिपूर्ण युवा पीढ़ी ही आदर्श सामाजिक व्यवस्था को गढ़ने में सक्षम हो सकती है।

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2017) के सातवें दिन प्रातःकालीन सत्र में आज देश-दुनिया की उन सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को विभिन्न वर्गों में 10 लाख रुपये के नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया, जिन्हें विश्व के 102 देशों से प्राप्त 1496 से अधिक प्रविष्टयों में से पुरस्कार हेतु छाँटा गया। सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का चयन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म जगत की मानी जानी 5 हस्तियाँ ने ज्यूरी सदस्यों के रूप में पधारकर किया जिनमें श्री राबर्ट एड्रिन पेजो (रोमानिया), श्री सतीश वसन्त अलेकर (महाराष्ट्र, भारत), सुश्री निर्मला (तमिलनाडु, भारत),  श्री अरुण चड्ढा (महाराष्ट्र, भारत), श्री चन्द्र कुमार राय (भूटान) शामिल हैं। इसके अलावा, बाल ज्यूरी मेम्बर मास्टर मृत्युंजय रेड्डी, संजना सिंह एवं अक्षत कुमार सिंह भी चयन समिति में शामिल हैं।  बाल फिल्मोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में ईरान की बाल फिल्म ‘आइडेन्टिटी’ एवं रूस की बाल फिल्म ‘सेलेस्टियल कैमल’ को संयुक्त रूप से ‘बेस्ट चिल्ड्रेन्स फीचर फिल्म अवार्ड’ से नवाजा गया। इन दोनों बाल फिल्मों को स्वर्ण ट्राफी से नवाजा गया एवं कुल पुरस्कार राशि दो लाख रूपये को दोनों बाल फिल्मों के निर्माता एवं निर्देशकों  के बीच बराबर रूप से वितरित किये गये अर्थात प्रत्येक बाल फिल्म के निर्माता व निर्देशक को रु. 50,000 की धनराशि प्रदान की गई। ईरान की ही एक और बाल फिल्म ‘एना’ को ‘बेस्ट डाक्यूमेन्ट्री फीचर अवार्ड’ से नवाजा गया एवं इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक श्री असल गरीब को स्वर्ण ट्राफी के साथ डेढ़ लाख रूपये की धनराशि प्रदान की गई।

इसी प्रकार ‘बेस्ट शार्ट एनिमेशन फिल्म’ का अवार्ड चिली की बाल फिल्म ‘डब्ल्यू.ए.आर.एफ.’ को मिला जबकि ‘बेस्ट शार्ट डाक्यूमेन्ट फिल्म अवार्ड’ भारतीय बाल फिल्म ‘ड्रिबलिंग ड्रीम्स’ को एवं ‘बेस्ट शार्ट फिक्शन फिल्म अवार्ड’ नीदरलैण्ड की बाल फिल्म ‘इडियट’ को मिला। इन तीनों बाल फिल्मों को सिल्वर ट्राफी के अलावा निर्देशक को रु. 60,000/- एवं निर्माता को रू. 40,000 की नगद राशि प्रदान की गई। इस प्रकार लघु बाल फिल्मों की श्रेणी में कुल 3 लाख रूपये पुरस्कार स्वरूप वितरित किये गये। इसी कड़ी में ईरान की बाल फिल्म ‘द काइट्स विदआउट वाइन्ड’ को डा. जगदीश गाँधी स्पेशल ज्यूरी अवार्ड से नवाजा गया जबकि भारतीय बाल फिल्म ‘एकलव्य’ को डा. भारती गाँधी ऑडियन्स अवार्ड से नवाजा गया। इन दोनों बाल फिल्मों के निर्देशक को रु. 60,000 रू. व निर्माता को रू. 40,000 की नगद राशि प्रदान की गई।
 

Related Articles

Back to top button