लखनऊ। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘मेक इन इंडिया’’ नारे का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अगले दस साल में भारत को ‘‘मैन्युफैक्चरिंग हब’’ बना देने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। राजनाथ सिंह ने आज राजधानी के जयपुरिया प्रबंध संस्थान के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ का नारा दिया है। हम अगले दस साल में भारत को ‘‘मैन्युफैक्चरिंग हब’’ बना देंगे।’’ सिंह ने देश की मौजूदा शिक्षा प्रणाली को ‘‘मैकाले की साजिश’’ का शिकार बताते हुए इसमें बदलाव की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने सवाल किया कि यदि देश में मैकाले की चलाई शिक्षा प्रणाली ही श्रेष्ठ होती तो आजादी के 67 साल बाद भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 275 विश्वविद्यालयों एवं 100 प्रौद्योगिकी संस्थानों में भारत का एक भी संस्थान शामिल क्यों नहीं है। सिंह ने कहा, ‘‘हम एक लीक में बंध गए है, इससे निकलने की जरूरत है।’’ उन्होंने युवकों एवं छात्र-छात्राआ को पश्चिमी देशों की कथित श्रेष्ठता के दबाव से मुक्त करने के इरादे से कहा, ‘‘यह सोचना गलत है कि सारा ज्ञान पश्चिमी देशों के ही पास है – उन्होंने हम से भी सीखा है, मगर अंग्रेजों के आने के बाद यह सोच बन गई कि मानों सारा ज्ञान पश्चिमी देशों के पास है।’’