ब्रेकिंगव्यापार

10 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिये शेयरधारकों से मंजूरी

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की पारेषण कंपनी पावर ग्रिड ने सोमवार को कहा कि वह निजी नियोजन आधार पर बांड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिये अगले महीने शेयरधारकों से मंजूरी लेगी। कंपनी की सालाना आम बैठक के लिये जारी नोटिस में यह जानकारी दी गई है।बैठक 27 अगस्त को प्रस्तावित है।

बैठक में घरेलू बाजार से 2020-21 में अधिकतम 20 किस्तों में निजी नियोजन आधार पर बांड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये विशेष प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह बांड सुरक्षित/ असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय, विमोच्य/कर योग्य/कर-मुक्त डिबेंचर के तौर पर जारी होगा। इससे पहले, तीन जुलाई को कंपनी के निदेशक मंडल ने कंपनी के कोष की जरूरत के अनुसार 2020-21 में 20 किस्तों में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी थी।

Related Articles

Back to top button