ज्ञान भंडार

10 हजार बच्चों ने बनाई पेंटिंग, ‘बजरंगी..’ की ‘मुन्नी’ ने भी लिया हिस्सा

harshali1_1482469687जयपुर.राजस्थान में भास्कर के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चल रहे भास्कर उत्सव के तहत शुक्रवार को इंटरस्कूल पेंटिंग स्लोगन कॉम्पीटिशन हुआ। जयपुर के 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट इस कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया। बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए बजरंगी भाईजान फेम बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा भी यहां पहुंचीं। हर्षाली गुरुवार को ही जयपुर पहुंच गई थीं। यहां पहुंचने के बाद हर्षाली ने कहा कि वो भविष्य में सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग तीनों करना चाहती हैं।हर्षाली ने स्टूडेंट्स का बढ़ाया हौसला…
– इस कॉम्पीटिशन में तीन कैटेगरी हैं-जूनियर, सब जूनियर और सीनियर। कैटेगरी के मुताबिक स्टूडेंट्स के बैठने की व्यवस्था की गई।
– चौथी क्लास से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
– स्लोगन और पेंटिंग के टॉपिक वेन्यू पर दिए गए। कॉम्पीटिशन के लिए एक घंटे का समय दिया गया है।
– पार्टिसिपेंट्स को ड्रॉइंग शीट भी उपलब्ध करवाई गई है। बच्चे अपने साथ ड्रॉइंग बोर्ड व कलर लेकर पहुंचे। एंट्री सुबह 9 बजे से शुरू हुई।
– गौरतलब है कि जिन स्कूल्स ने 19 दिसंबर तक कंपीटिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए, वही इसमें हिस्सा ले सकेंगे। ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे।
– कॉम्पटिशन शुरू होने के थोड़ी देर बाद हर्षाली भी ग्राउंड पर पहुंची। उन्होंने कॉम्पीटिशन में हिस्सा ले रहे स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाया।
 
एक्टिंग, डांसिंग और सिंगिंग तीनों करना चाहती हैं हर्षाली
– आठ साल की चाइल्ड एक्टर जिसने फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में अपनी मासूमियत और एक्टिंग से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है उनका सपना है देश की एक सुपर स्टार बनने का।
– इंडस्ट्री में श्रद्धा कपूर से इंसपायर्ड हर्षाली ने कहा, मैं श्रद्धा की तरह ही एक्टिंग, डांसिंग और सिंगिंग तीनों करना चाहती हूं।
– मौका मिला तो श्रद्धा कपूर के साथ स्टेज पर सिंगिंग करना चाहूंगी।
– हर्षाली की मम्मी काजल मल्होत्रा ने बताया कि हर्षाली की कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं हुई।
– हालांकि फिल्म के लिए चुने जाने के बाद कुछ दिनों की वर्कशॉप करवाई गई थी, लेकिन सीन समझाने की मशक्कत कभी नहीं करनी पड़ी।
 
सलमान अंकल के साथ खेला टेबल टेनिस मैच
– स्टार बनने का सपना देखने वाली ये नन्ही अदाकारा 6 साल की उम्र में ‘बजरंगी भाईजान’ में अपनी एक्टिंग से चर्चा में आईं।
– स्टारडम की चमक-दमक से दूर अपनी मासूमियत से दिल जीतने वाली नन्ही हर्षाली ने कहा, सलमान अंकल के साथ शूटिंग के दौरान मैंने काफी मस्ती की।
– हमारे बीच टेबल टेनिस का मैच भी होता था। मुझे खाने में चिकन और राजमा काफी पसंद है।
– मात्र डेढ़ साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हर्षाली पढ़ाई में भी अव्वल है।
– वो कहती है, यूं तो मुझे सभी सब्जेक्ट पसंद हैं पर मैथ्स से दोस्ती गहरी है।
– पढ़ाई के अलावा डांस और ढेर सारी मस्ती करना भी पसंद है। कभी-कभी दोस्तों और अपने बड़े भाई से लड़ने-झगड़ने में भी मुझे मजा आता है।

Related Articles

Back to top button