भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में गुरुवार दिनदहाड़े एक बैंक में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के वैर कस्बे में तीन नकाबपोश बदमाश पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में घुस गए और बैंक मैनेजर के सिर पर बंदूक रखकर करीब 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने हथियार के दम पर सभी कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को बैंक के एक कमरे में बंद कर दिया था और इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
वहीं कैश लेने के बाद तीनों बदमाश अपनी बाइक से वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कस्बे की नाकाबंदी करवाई और फिलहाल बदमाशों की तलाश की जा रही है. बता दें कि लूट की वारदात को सुबह करीब 11 बजे अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि जब सुबह 10.58 बजे तीन नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे तो वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. बदमाशों ने पहले तो हथियार की नोक पर सभी कर्मचारियों और बैंक में मौजूद उपभोक्ताओं को एक कमरे में बंद कर दिया और इसके बाद कैश को बैग में भरा.
वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है जिसमें दो हथियारबंद बदमाश देखे जा सकते हैं जिनमें से एक ने शॉल ओढ़ रखा है और अपना चेहरा छुपाए हुए है. वहीं बाकी दो बदमाश कैशियर और कर्मचारियों के डेस्क पर पहुंचकर हथियार दिखाते हैं.
इसके बाद एक बदमाश कमरे की ओर इशारा करता देखा जा सकता है और थोड़ी ही देर बाद वह नीले रंग के बैग में कैश भरकर तेजी से फरार हो जाते हैं. इस दौरान बंद कर्मचारियों ने कमरे की खिड़की से शोर मचाया तो बाहर की तरफ दुकान पर बैठे कुछ लोग बैंक के अंदर आए और गेट खोल कर कर्मचारियों को बाहर निकाला. वहीं इसके बाद ही बैंक कर्मचारियों ने लूट की सूचना पुलिस को दी.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वैर थानाधिकारी सुमेर सिंह, सीओ निहाल सिंह और जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस की टीम फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश में एक टीम गठित कर दी है. घटना को लेकर एसपी श्याम सिंह ने कहा कि बदमाशों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है.