‘इंस्टा’ की ‘रील’ दुनिया से रियल लाइफ में लौटे 10 लाख युवा
देहरादून (गौरव ममगाईं)। वर्ष 2023 खत्म होने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। साल के जाते-जाते सोशल मीडिया से जुड़ी एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। इसमें बताया है कि 2023 में सोशल मीडिया में किस एप को कितने यूजर ने डिलीट किया है। इसमें जिस एप को सबसे ज्यादा डिलीट किया गया है, उसका नाम है – इंस्टाग्राम। इंस्टाग्राम को 10 लाख 20 हजार यूजर ने डिलीट किया है। इंस्टा को शॉर्ट् रील्स के लिए युवाओं की पहली पसंद माना जाता है। अब ये रिपोर्ट सामने आने के बाद कहा जा सकता है कि ये युवा इंस्टा की ‘रील लाइफ’ से निकलकर रीयल लाइफ में लौट गये हैं।
वहीं, इंस्टाग्राम के बाद स्नैप चैट को 1 लाख 28 हजार 500 लोगों ने डिलीट किया है। इसके बाद ‘एक्स’, टेलीग्राम, फेसबुक व व्हाट्स-अप जैसे बड़े एप हैं। फेसबुक को 49 हजार लोगों ने डिलीट किया है। जबकि, व्हाट्स-अप को महज 4950 लोगों ने डिलीट किया है। इन आंकड़ों के अनुसार, व्हाट्स-अप को सबसे पसंदीदा एप माना जा सकता है, क्योंकि यूजर्स को व्हाट्स-अप बहुत भा रहा है, इसीलिए वे इस डिलीट करने की नहीं सोच रहे हैं। बता दें कि यह रिपोर्ट अमेरिका की टीआरजी डाटा सेंटर ने जारी की है।