स्पोर्ट्स डेस्क : कोपा अमेरिका में ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच माराकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल के लिए 10 फीसदी दर्शक स्टेडियम में आयेंगे.इस फाइनल में फुटबॉल जगत के दो स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी और नेमार एक दूसरे के खिलाफ खेलते दिखेंगे.
वही दर्शकों के मैदान पर आने से इस फाइनल के और भी रोमांचक होने की उम्मीद है. रियो शहर के स्वास्थ्य सचिव डेनियल सोरांज ने जारी दिशा निर्देशों में 78000 दर्शक संख्या वाले स्टेडियम के हर वर्ग में दस फीसदी दर्शकों को एंट्री की मंजूरी दी है.
कोनमेबोल ने बोला है कि हर टीम फाइनल में 2200 गेस्ट लाएगी और दर्शकों को स्टेडियम में मास्क पहनने के साथ एक दूसरे से दो मीटर का फासला बनाना होगा जबकि खाने या पीने का पदार्थ परोसा नहीं जाएगा. इससे पहले 2019 में कोपा अमेरिका फाइनल में 60000 दर्शक थे जब ब्राजील ने पेरू को 3-1 से मात दी थी.
नेमार की ब्राजील ने कोपा अमेरिका के छह मैचों में केवल दो गोल गंवाए हैं. अनुभवी थियागो सिल्वा, मारकिन्होस और एडेर मिलिताओ बारी-बारी से खेल रहे हैं ताकी जोखिम से बच सकें. मिडफील्डर केसमिरो और फ्रेड लय में हैं. राइट बैक डेनिलो और लेफ्ट बैक रेनान लोडी को छकाना आसान नहीं है.
ये प्लेयर ऐन मोके पर टूर्नामेंट ब्राजील में कराने के फैसले से खफा था, लेकिन अब फाइनल से पहले इनका एक ही लक्ष्य मेसी की अर्जेंटीना को हराना है. दूसरी तरफ अर्जेंटीना ने मेसी को बचाने के लिए मिडफील्डर रौद्रिगो डि पॉल और जियोवानी लो सेल्सो उनके इर्द-गिर्द घेरा बनाते हैं.
साथ ही वो लौटारो मार्तिनेज और निको गोंजालेस को अच्छे पास देने में भी सफल रहते हैं. मेसी अब तक इस टूर्नामेंट में चार गोल कर चुके हैं और पांच में सहायक की भूमिका निभाई है. वो पहले ही बोल चुके हैं कि उनका सपना अर्जेंटीना के लिए खिताब जीतना है.