राष्ट्रीय

सालासर बालाजी से लौट रहे बच्चों समेत 10 लोगों की दर्दनाक मौत, पिक अप वैन की कंटेनर से हुई टक्कर

दौसा: राजस्थान के दौसा जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां एक भीषण सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन सालासर बालाजी मंदिर से लौट रही थी और विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर से टकरा गई।

इस पिकअप वैन में उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौला गांव के लोग सवार थे। सभी श्रद्धालु खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसा वापी थाना क्षेत्र में हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सात बच्चों और तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा, “शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, बापी के पास हुए एक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है और वहीं, 9 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button