International News - अन्तर्राष्ट्रीय

सोमालिया में अमेरिकी सेना ने मार गिराए ISIS सरगना बिलाल समेत 10 आतंकवादी

अमेरिका : अमेरिकी सेना ने अफ्रीकी देश सोमालिया के सुदूर उत्तरी क्षेत्र में एक अभियान के तहत इस्लामिक स्टेट समूह के सरगना समेत 10 आतंकवादियों को मार गिराया है। बाइडेन प्रशासन ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। बुधवार को चलाए गए अमेरिकी सेना के ऑपरेशन में एक पहाड़ी गुफा परिसर में बिलाल अल-सुदानी को निशाना बनाया गया। बिलाल इस आतंकवादी संगठन का प्रमुख वित्तीय सूत्रधार था। अधिकारियों के मुताबिक, बिलाल अल-सुदानी पूरे अफ्रिका में आईएसआईएस के विस्तार और अन्य गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने एक बयान में कहा, “यह कार्रवाई संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों को सुरक्षित और अधिक सुरक्षित बनाती है, और यह अमेरिकियों को देश और विदेश में आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

राष्ट्रपति जो बाइडेन को पिछले सप्ताह प्रस्तावित मिशन के बारे में जानकारी दी गई थी, जो महीनों की योजना के बाद साकार हो सका। बाइडेन प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर पत्रकारों को ऑपरेशन के बारे में बताया कि उन्होंने ऑस्टिन और संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले की सिफारिश के बाद इस सप्ताह ऑपरेशन को अंजाम देने की अंतिम मंजूरी दी थी।

अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने कहा, अल-सुदानी वर्षों से अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के रडार पर था। उसने अफ्रीका में आईएस के संचालन के साथ-साथ अफगानिस्तान में आईएसआईएस के आतंकी संगठन को वित्तपोषित करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने पिछले साल आरोप लगाया था कि अल-सुदानी ने एक अन्य आईएस ऑपरेटिव अब्देला हुसैन अबादिग्गा के साथ मिलकर काम किया है, जिसने दक्षिण अफ्रीका में युवकों की भर्ती की और उन्हें हथियार प्रशिक्षण शिविरों में भेजा था।

Related Articles

Back to top button