होली पर यात्रियों के लिए राहत, स्पेशल बनकर चलेंगी 10 ट्रेनें
गोरखपुर: होली त्योहार पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण गोरखपुर से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, हैदराबाद की ट्रेनों में एक भी सीट नहीं है। इस बीच रेलवे ने यात्रियों को सीट उपलब्ध कराने के लिए अनूठी पहल की है। एनई रेलवे ने गोरखपुर आईं सभी इलेक्शन स्पेशल को दूसरे रेलवे मे भेजने के बजाए, अपने पास ही रोक लिया है। इन सभी रेक को 19 मार्च के बाद होली स्पेशल के रूप में चलाया जाएगा। बोर्ड ने एनईआर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
जिन ट्रेनों ने विधानसभा चुनाव के समय जवानों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया, वहीं अब होली के बाद यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाएंगी। इससे जहां सैकड़ों यात्रियों को होली के बाद कन्फर्म सीट मिल सकेगी वहीं दूसरी ओर रेलवे की अच्छी कमाई भी होगी। पूरे भारतीय रेलवे में सभी ट्रेनें चलने से रैक की कमी होने लगी है। इसके चलते रेलवे पर्याप्त संख्या में होली स्पेशल नहीं चला पा रहा है। इसी संकट से एनईआर भी जूझ रहा था कि परिचालन विभाग के अफसरों ने अनूठा प्रयोग करते हुए 10 मार्च के बाद खाली हुई 10 इलेक्शन स्पेशल की रैक अपने यहां ही रोक ली। दूसरे रेलवे से बार-बार मांगे जाने के बाद भी एनई रेलवे ने रैक नहीं भेजी। रेल प्रशासन इन्हीं रैक को होली स्पेशल बनाकर चलाएगा।
दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता और एर्णाकुलम के चलेंगी ट्रेनें
इलेक्शन स्पेशल के रूप में रुकी ट्रेनें गोरखपुर से दिल्ली, गोरखपुर से मुम्बई, गोरखपुर से एर्णाकुलम और गोरखपुर से कोलकाता के लिए चलाई जाएंगी।